रायपुर. राजधानी के खाद्य औषधि विभाग ने अखबार में खाद्य पदार्थ को बेचने दुकान पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजधानी के छोटे, होटलो, एवं दुकानों में खाद्य सामग्री को अक्सर अखबारो में बेेचा जाता है। इससे पैकिंग में गले स्याही से हानिकारक तत्व खाद्य पदार्थो मंे लग जाते है। इससे सेवन करने वाले नागरिको को काफी नुकसान होता है। खाद्य पदार्थ विभाग ने अखबार में खाद्य पदार्थ को बेचने में पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया है।