13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनी सोढ़ी पर हमले में बस्तर आईजी कल्लूरी का है  हाथ-स्वामी अग्रिवेश

स्वामी अग्निवेश ने सोनी सोढ़ी पर हमले के पीछे बस्तर आईजी का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी बताया कि 2011 में उन पर भी बस्तर में हमला हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Feb 21, 2016

bastar ig attacking

bastar ig attacking on soni sodhi

रायपुर.
स्वामी अग्निवेश ने सोनी सोढ़ी पर हमले के पीछे बस्तर आईजी का हाथ होने का आरोप लगाया है। राजधानी के टिकरापारा स्थित अंतर्जातीय विवाह सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी में शामिल होने आए स्वामी अग्रिवेश ने कहा कि, सोनी सोढ़ी पर कल्लूरी ने ही हमला करवाया है।


उन्होंने ये भी बताया कि २०११ में उन पर भी बस्तर में हमला हुआ था। इसकी जांच को कल्लूरी प्रभावित कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी अब तक जांच पूरी नहीं हुई है।


गौरतलब है कि बस्तर में आदिवासियों के साथ माओवाद के नाम पर पुलिस ज्यादती के खिलाफ संघर्ष कर रही आप पार्टी की नेत्री सोनी सोढ़ी के चेहरे पर शनिवार रात साढ़े दस बजे काला कैमिकल पोत दिया था।



स्पीड ब्रेकर पर रोका

सोनी सहयोगी रिंकी ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल पर जगदलपुर से गीदम जा रही थीं। बास्तानार की घाटी के पास स्पीड ब्रेकर पर तीन युवकों ने सोनी को हाथ पकड़कर खींचा, जिससे दोनों गिर गए। वे सोनी के चेहरे पर काला कैमिकल पोतकर भाग निकले।



आईजी के खिलाफ की थी शिकायत

आईजी एसआरपी कल्लूरी के खिलाफ प्रताडऩा की शिकायत की थी। साथ ही खुद पर हमला होने की शंका के चलते सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की थी।


दिल्ली रेफर

चेहरे पर कैमिकल पोतने के बाद चेहरे की सूजन बढऩे के चलते सोनी सोढ़ी को रायपुर रेफर किया गया था। जिन्हें अब दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेज दिया गया है।


ये भी पढ़ें

image