रिएलिटी शो के सुल्तान प्रिंस नरुला इस बार एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'बढ़ो बहू' में नजर आ रहे हैं। इस शो में वह एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह बिग बॉस-9, एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीस, स्पीट्सविला के विजेता रह चुके हैं। यह रिएलिटी शो युवाओं के पसंदीदा रहे हैं। प्रिंस इस समय रिएलिटी शो से अलग हटकर डेली सोप में नजर आ रहे हैं। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...