17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस विनर प्रिंस ने सलमान से कहा, काम नहीं मिलने पर आपके पास आऊंगा

रिएलिटी शो के सुल्तान प्रिंस नरुला इस बार एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'बढ़ो बहू' में नजर आ रहे हैं। इस शो में वह एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Sep 22, 2016

Bigg Boss winner Prince Narula

Badho Bahu Actor Prince Narula

अमित कुमार ओनकर/रायपुर.
रिएलिटी शो के सुल्तान प्रिंस नरुला इस बार एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'बढ़ो बहू' में नजर आ रहे हैं। इस शो में वह एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह बिग बॉस-9, एमटीवी के रिएलिटी शो रोडीस, स्पीट्सविला के विजेता रह चुके हैं। यह रिएलिटी शो युवाओं के पसंदीदा रहे हैं। प्रिंस इस समय रिएलिटी शो से अलग हटकर डेली सोप में नजर आ रहे हैं। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...


सवाल : 'बढ़ो बहू' शो में आपका किरदार क्या है?

जवाब : इस शो में मैंने एक रेसलर भी भूमिका निभाई है। यह किरदार अलग हटकर है। इससे पहले मेरे पास कई तरह के ऑफर आए, लेकिन मुझे इसकी कहानी काफी अच्छी लगी। मुझे लगा यह किरदार मेरे लिए ही बना है।


सवाल : इस सीरियल में रेसलर के किरदार को निभाने के लिए कितनी तैयारी करना पड़ी?

जवाब : इस रोल को निभाने के लिए बहुत तैयारी की। मुझे कम से कम 6 घंटे वर्कआऊट करना पड़ा। वजन भी बढ़ाया। शो में रेसलर बनने के लिए मैंने पहलवान सुशील कुमार से भी टिप्स लिए। वह मेरे साथ बिग बॉस में रहे थे तो उनसे मेरी ट्यूनिंग काफी अच्छी थी। इसलिए उन्होंने मेरी काफी मदद की।


सवाल : इस सीरियल में रोल कैसे मिला?

जवाब : मेरे पास में फोन आया कि बढ़ो बहू नाम से एक सीरियल बन रहा है। आप इसमें रोल कर सकते हैं क्या? मैंने नाम सुनने के बाद सोचा कि शायद कोई सास बहू वाला सीरियल होगा, लेकिन जब कहानी सुनी तो मैं ना नहीं कर सका।


सवाल : इस शो से कितनी उम्मीद है?

जवाब : इस शो से काफी उम्मीदें हैं। मुझे रिएलिटी शो से काफी प्रसिद्धि मिली। इस सीरियल से भी काफी उम्मीदें हैं। दर्शकों को यह सीरियल काफी पसंद आएगा।


सवाल : सलमान खान के साथ आपकी कैसी ट्यूनिंग है?

जवाब : सलमान भाई के साथ काफी अच्छी ट्यूनिंग है। वह काफी अच्छे इंसान हैं। वह हमेशा नए कलाकारों की मदद करते हैं। मैनें इस शो में रेसलर बनने से पहले सलमान खान की फिल्म सुल्तान काफी बार देखी। इसे देखने के बाद सीरियल में किरदार निभाने में काफी आसानी हुई।


सवाल : क्या आप भविष्य में फिल्मों में नजर आने वाले हैं?

जवाब : जी, मेरे भविष्य में कुछ प्रोजेक्ट से हैं। जिन पर काम जल्द ही शुरू होने वाला है। पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी जल्द ही नजर आऊंगा।


सवाल : सलमान खान ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्मों के लिए कभी आपको ऑफर नहीं किया?

जवाब : जब मैं बिग बॉस-9 का विनर बना तो सलमान भाई ने कहा मेहनत करते रहो और आगे बढ़ो। उस समय मैंने उनसे कहा कि अगर मुझे कहीं काम नहीं मिला तो आपके पास काम मांगने जरूर आऊंगा। फिलहाल तो मैं अपने दम पर ही आगे बढ़ रहा हूं। जब भी काम की कमी होगी उनसे जरूर बोलूंगा।

ये भी पढ़ें

image