26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजिटल पेन से चेक होंगी सीबीएसई की कापियां !

सीबीएसई दसवीं, बारहवीं की कॉपियां डिजिटल पेन से जंचवाएगा। इससे गलत मूल्यांकन और गणना संबंधित गलतियां नहीं होंगी। फिलहाल चुनिंदा कॉपियों पर इसका प्रयोग होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Meenu Tiwari

Oct 03, 2015

cbse board

digital pen

रायपुर.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की कॉपियां डिजिटल पेन से जंचवाएगा। इससे गलत मूल्यांकन और गणना संबंधित गलतियां नहीं होंगी। फिलहाल कुछ रीजन में चुनिंदा कॉपियों पर इसका प्रयोग होगा। प्रयोग सफल होने पर सत्र 2016-17 से दसवीं-बारहवीं सहित सभी परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा।


कापियों की चैकिंग में रह जाती थी खामियां

आमतौर पर सीबीएसई, राज्य शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय और कॉलेज विद्यार्थियों की कॉपियों की जांच साधारण जैल या बॉलपेन से कराते हैं। परीक्षकों के पास ज्यादा बंडल होने से कई बार मूल्यांकन ढंग से नहीं होता। बीस से २५ प्रतिशत कॉपियों में जांच में प्रश्न छूटने, अंक गणना में त्रुटि और अन्य शिकायतें मिलती हैं। यह मामले पुनर्मूल्यांकन में सामने आते हैं। लिहाजा सीबीएसई ने डिजिटल पैन से कॉपियां जंचवाने की योजना बनाई है।


परखने के लिए किया जाएगा प्रयोग

डिजिटल पैन से कॉपियां जंचवाने के लिए सीबीएसई प्रयोग करेगा। अजमेर, नई दिल्ली, चेन्नई, इलाहबाद सहित सभी रीजन में विद्यार्थियों की चुनिंदा कॉपियां इस पैन से जांच जाएंगी। जांच कार्य में सहूलियत अथवा समस्याओं पर परीक्षकों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके बाद सत्र 2016-17 से सीबीएसई सभी परीक्षाओं की कॉपियां डिजिटल पैन से जंचवाएगा।


छात्रों को होगा फायदा

विद्यार्थियों की कॉपियां त्वरित जांचने में आसानी कोई त्रुटि रहने पर दुरुस्त करने में सहूलियत फटाफट जांच से परिणाम की घोषणा शीघ्र हो सकेगी।


ये भी पढ़ें

image