19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानना है अपना भूत, भविष्य और वर्तमान, तो इस मंत्र का करिए जाप

बस आपको एक साधारण से दिखने वाली लेकिन बेहद शक्तिशाली मंत्र का मात्र 17 बार जाप करना होगा। मंत्र के पूरा होते ही आने वाली बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाएगा

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Sep 22, 2016

know you past present future

know you past present future

रायपुर.
आपको किसी वस्तु या व्यक्ति से डर लगता है या फिर भविष्य में आने वाली प्राणहानि की आशंका है एेसी बात है तो अब इन समस्याओं से घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय ज्योतिष और मंत्र विज्ञान ने जीवन की इन्हीं आम समस्याओं के समाधान के लिए इन मंत्रों को बेहद प्रभावशाली बताया है। बस आपको एक साधारण से दिखने वाली लेकिन बेहद शक्तिशाली मंत्र का मात्र 17 बार जाप करना होगा। मंत्र के पूरा होते ही आने वाली बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।




इस मंत्र के स्मरण मात्र से भी डर भाग जाता है, और अकस्मात आई बाधाओं का निवारण होता है। जब भी किसी प्रकार के कोई पशुजन्य या दूसरे तरह से प्राणहानि आशंका हो तब इस मंत्र का 7 बार जाप करना चाहिए। इस प्रयोग के लिए मात्र मंत्र याद होना जरूरी है। मंत्र कंठस्थ करने के बाद केवल 7 बार शुद्ध जाप करें व चमत्कार देंखे!





अगर इस मंत्र का एक हजार बार बिना रूके लगातार जाप कर लिया जाए तो व्यक्ति की स्मरण शक्ति विश्व के उच्चतम स्तर तक हो जाती है तथा वह व्यक्ति परम मेधावी बन जाता है! अगर इस मंत्र का बिना रूके लगातार 10,000 बार जप कर लिया जाए तो उसे त्रिकाल दृष्टि (भूत, वर्तमान, भविष्य का ज्ञान) की प्राप्ति हो जाती है!


अगर इस मंत्र का बिना रूके लगातार एक लाख बार, रूद्राक्ष की माला के साथ, लाल वस्त्र धारण करके तथा लाल आसान पर बैठकर, उत्तर दिशा की और मुख करके शुद्ध जाप कर लिया जाये, तो उस व्यक्ति को खेचरत्व एवं भूचरत्व की प्राप्ति हो जायेगी!


मंत्र इस प्रकार है

ओम हं ठ ठ ठ सैं चां ठं ठ ठ ठ ह्र: ह्रौं ह्रौं ह्रैं क्षैं क्षों क्षैं क्षं ह्रौं ह्रौं क्षैं ह्रीं स्मां ध्मां स्त्रीं सर्वेश्वरी हुं फट् स्वाहा