25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर : छत्तीसगढ़ महिला आयोग का व्हाट्सएप कॉल सेंटर स्थापित, महिलाएं फोन, टेक्सट मैसेज या वॉईस मैसेज से भी कर सकती हैं शिकायत दर्ज

अब महिलाएं व्हाट्सएप कॉल सेंटर मोबाइल नंबर 9098382225 के माध्यम से संपर्क कर या मैसेज या वॉइस मैसेज के माध्यम से आवेदन पत्र, शिकायत, सुझाव, आदि प्रेषित कर सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
रायपुर : छत्तीसगढ़  महिला आयोग का व्हाट्सएप कॉल सेंटर स्थापित,  महिलाएं फोन, टेक्सट मैसेज या वॉईस मैसेज से भी कर सकती हैं शिकायत दर्ज

रायपुर : छत्तीसगढ़ महिला आयोग का व्हाट्सएप कॉल सेंटर स्थापित, महिलाएं फोन, टेक्सट मैसेज या वॉईस मैसेज से भी कर सकती हैं शिकायत दर्ज

रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला आयोग द्वारा महिलाओं के आवेदन के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। अब महिलाएं व्हाट्सएप कॉल सेंटर मोबाइल नंबर 9098382225 के माध्यम से संपर्क कर या मैसेज या वॉइस मैसेज के माध्यम से आवेदन पत्र, शिकायत, सुझाव, आदि प्रेषित कर सकती हैं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की विशेष पहल पर यह व्हाट्सएप कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इससे महिलओं को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार तथा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं अपने अधिकारों को प्राप्त करने जाने में अधिक सक्षम बनाने तथा उत्पीडऩ संबंधी मामलों एवं अपराधों के रोकथाम हेतु सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सुनवाई करके उनका समाधान दे रहा है। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति भी रहती है और पीडि़त महिलाएं अपनी बात को आसानी से रख सकती हैं। आयोग ने ऐसे कई सुनवाई प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया है।