इडली-डोसा के साथ खाए जाने वाले सांबर में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। यह घटना पचपेड़ी नाका स्थित रेस्टोरेंट में सामने आई। शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया है। गुढि़यारी निवासी छाया मिश्रा और अंजू तिवारी दोपहर करीब12 बजे देवपुरी से लौटते हुए पचपेड़ीनाका स्थित रेस्टोरेट में नाश्ता करने पहुंची। रेस्टोरेंट में वेटर ने डोसे के साथ जो सांबर परोसा उसमें बदबू आ रही थी। उन्होंने वेटर से बदबू की शिकायत की। वेटर ने ध्यान नहीं दिया। सांबर में चम्मच चलाया तो देखा उसमें कॉकरोच तैर रहा है।