13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर सांबर खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकता है यह

इडली-डोसा के साथ खाए जाने वाले सांबर में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। यह घटना पचपेड़ी नाका स्थित रेस्टोरेंट में सामने आई...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Dec 14, 2016

Samak Idli

Samak Idli

रायपुर.
इडली-डोसा के साथ खाए जाने वाले सांबर में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। यह घटना पचपेड़ी नाका स्थित रेस्टोरेंट में सामने आई। शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया है। गुढि़यारी निवासी छाया मिश्रा और अंजू तिवारी दोपहर करीब12 बजे देवपुरी से लौटते हुए पचपेड़ीनाका स्थित रेस्टोरेट में नाश्ता करने पहुंची। रेस्टोरेंट में वेटर ने डोसे के साथ जो सांबर परोसा उसमें बदबू आ रही थी। उन्होंने वेटर से बदबू की शिकायत की। वेटर ने ध्यान नहीं दिया। सांबर में चम्मच चलाया तो देखा उसमें कॉकरोच तैर रहा है।


पीडि़ताओं ने इसकी शिकायत विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अश्वनी देवांगन से की। उन्होंने तत्काल फूड इंस्पेक्टर और नमूना सहायक को रेस्टोरेंट भेजा। टीम के पहुंचने से पहले ही स्टाफ ने कॉकरोच वाला सांबर फेंक दिया। खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट के किचन की जांच की। वहां गंदगी पसरी हुई थी। टीम ने रेस्टोरेंट से सांबर व अन्य खाद्य पदार्थों के सैम्पल भी लिए।


पहले भी शिकायतें

विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अश्वनी देवांगन ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर पहले भी शिकायत मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।