13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर साहब दिखे ई-रिक्शा चलाते हुए.. पीछे बैठे थे SSP, इस नए अभियान की हुई शुरुआत

Raipur Collector: रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की हैं। इसकी शुरुआत कलेक्टर ने ई-रिक्शा चलाकर की है। साथ शहरवासियों को संदेश भी दिया है...

2 min read
Google source verification
raipur collector and SSP in E-Riksha

रायपुर कलेक्टर ने दौड़ाई EV पेट्रोलिंग वाहन, पीछे बैठे थे एसएसपी ( Photo - Raipur police FB page )

Raipur Collector: रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने लोगों मेंजागरूकता लाने के लिए एक नई शुरुआत की है। दरअसल शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नए अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी के तहत कलेक्टर एसएसपी ने EV पेट्रोलिंग वाहन को दिखाई हरी झंडी दिखाई। इसके बाद खुद कलेक्टर गौरव सिंह ई-रिक्शा लेकर चलाने लग गए। वहीं पीछे सीट में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह बैठे हुए थे।

Raipur Collector: कलेक्टर, एसएसपी ने खींचा ध्यान..

बता दें कि यह EV पेट्रोलिंग वाहन स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं एवं औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत देंगे। (Raipur collector) साथ ही जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। ऐसे में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कलेक्टर और एएसपी ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें: CG News: सुशासन तिहार के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदल सकते हैं कई जिलों के कलेक्टर और एसपी

दी जाएगी ट्रैफिक की जानकारी

इस वाहन के माध्यम से शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों का सचित्र प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वाहन में लगे PA सिस्टम से सार्वजनिक रूप से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल का उपयोग न करने, नशे में ड्राइव न करने जैसे महत्वपूर्ण ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी।

कलेक्टर एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

EV 3-व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन को कलेक्टर गौरव कुमार और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कलेक्टर परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर लोगों से वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने भी वाहन चालकों से नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई।

एसएसपी ने कही ये बात

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी आदतों से हम बड़े बदलाव ला सकते हैं। वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, और दिशा संकेतों का पालन हमारी और दूसरों की जान बचा सकता है। जी.के. इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत परवानी और अमर परवानी ने इस नवाचार को रायपुर की सड़कों को सुरक्षित और नियमबद्ध बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर, गुरजीत सिंह, और थाना प्रभारी विशाल कुजूर भी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग