छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भारत माता की जय पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवीन्द्र प्रताप चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर विवादित बयान देकर देश का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल में यदि हिम्मत है तो श्रीनगर में भारत माता की जय न बोलने वालों का जबड़ा तोड़कर दिखाएं, जहां उनकी पार्टी ने पीडीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है।