
Chhattisgarh Crime News: रायपुर देवेंद्र नगर इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला और उसके बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक सैय्यद तबरेज अली के घर देर रात मोहम्मद अशरफ, भूपेंद्र उर्फ रॉकी और अन्य लड़के पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही तबरेज की मां वहिदा बेगम ने दरवाजा खोला, वैसे ही तीनों बदमाश गाली-गलौज करते हुए भीतर घुस गए। गाली-गलौज करते हुए बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चाकू से उनकी मां के माथे पर वार किया और तबरेज के पीठ, गर्दन पर चाकू से हमला किया। इसके बाद सभी आरोपी भाग निकले। इसकी शिकायत पर देवेंद्र नगर थाने में अपराध दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
कुछ दिन पहले भी हुई थी चाकूबाजी
कुछ दिन पहले पंडरीतराई के रहने वाले बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया था। लूटपाट के लिए उसे चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस मामले में भी देवेंद्र नगर पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई की थी।
Published on:
12 Feb 2024 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
