
Raipur Crime News: रायपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। डांस से मना करने पर युवक की सरेआम हत्या करने वाले राहुल तांडे को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं, मृतक और चाकूबाजी में घायल हुए युवक के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि देने की अनुशंसा की गई है।
अपर लोक अभियोजक जगदीश अग्रवाल ने बताया कि गौरी-गौरा विसर्जन जुलूस में लोकेश साहू अपने परिजनों और मोहल्लेवालों के साथ 5 नवंबर 2021 को में डांस कर रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5.30 बजे आरडीए कॉलोनी मठपारा के पास राहुल तांडे अपने दोस्तों के साथ आकर नाचने लगा। मना करने पर राहुल ने अपने नाबालिग दोस्तों से साथ लोकेश और रवि पर चाकू से प्राणघातक हमला किया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां लोकेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने राहुल और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया।
Published on:
07 Feb 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
