जोन-4 की जोन कमिश्नर कृष्णा खटीक ने बताया कि मोतीबाग के पास स्थित अमित रिजेंसी की छत पर स्थित रिलायंस कंपनी के अवैध मोबाइल टावर को हटाने के लिए कंपनी को नोटिस जारी किया गया था। कंपनी ने मोबाइल टावर नहीं हटाया। इसके बाद निगम अमला भेजकर टावर का कनेक्शन काटा गया।