मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में रहने वाली शिखा अग्रवाल 28 साल की शादी तेलीबांधा निवासी धीरज अग्रवाल से पिछले साल हुई थी। महिला का आरोप है की सगाई के दिन 23 मार्च को ससुराल वालों ने 55 हजार मांगे। जिसके बाद शादी तय की गई। शादी के चार दिन पहले पति धीरज, ससुर श्यामहरी और सास मनिला अग्रवाल ने उसके पिता के सामने दो पहिया, टीवी, फ्रिज और अन्य साामन की मांग रखी।