13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, पति ने कहा “झूठ बोल रही है”

डॉक्टर पति द्वारा पत्नी को प्रताडि़त करने का मामला गुरुवार को महिला थाना में दर्ज किया गया...

2 min read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Apr 22, 2016

Dowry harassment

Dowry harassment

रायपुर.
डॉक्टर पति द्वारा पत्नी को प्रताडि़त करने का मामला गुरुवार को महिला थाना में दर्ज किया गया। पति रामकृष्ण अस्पताल मेें जनरल फिजीशियन है, पत्नी भी पेशे से डाक्टर है। महिला ने पति के अलावा, सास-ससुर पर शादी के बाद से 25 लाख रुपए दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।


जबकी पति का कहना है की महिला ने मां-बाप से अलग रहने के लिए दबाव बनाती थी, वह जनवरी में पत्नी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत कर चुका है। इधर महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ धारा ४९८ के तहत अपराध कायम किया है। फिलहाल सच्चाई पता करने मामले की विवेचना की जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में रहने वाली शिखा अग्रवाल 28 साल की शादी तेलीबांधा निवासी धीरज अग्रवाल से पिछले साल हुई थी। महिला का आरोप है की सगाई के दिन 23 मार्च को ससुराल वालों ने 55 हजार मांगे। जिसके बाद शादी तय की गई। शादी के चार दिन पहले पति धीरज, ससुर श्यामहरी और सास मनिला अग्रवाल ने उसके पिता के सामने दो पहिया, टीवी, फ्रिज और अन्य साामन की मांग रखी।


इसके बाद शादी के दिन आने पर ससुर ने अचानक ही उसके पिता के सामने 25 लाख रुपए नगद की डिमांड रखी। जो की परिवार पूरा नहीं कर पाया। शादी तो हो गई लेकिन इसके बाद ससुराल वाले लगातार उस पर 25 लाख रुपए दहेज लाने का दबाव बनाते। ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और गाली गलौच करते। दहेज नहीं मिलने पर 5 से 9 जनवरी तक उसे घर में बंद कर दिया था।



महिला का कहना है की वह रामकृष्ण अस्पताल में एनेथिसियासिस्ट के तौर पर 91000 रुपए वेतन में काम करती थी। वेतन वाले खाते की चेकबुक पति ने रख ली था। अकाउंट ज्वाइंट था, देहज नहीं मिलने पर पति हस्ताक्षर कर उसके खाते से पैसे निकाल लेता था।


वर्जन

शौक पूरा करने ससुर मांगते थे दहेज

डाक्टर शिखा अग्रवाल का कहना है कि ससुर को जमीन खरीदने और घर पर पैसा खर्च करने का शौक है। शौक पूरा करने मुझ पर पिता जी से पैसे मांगने का दबाव बनाते थे। यहां तक मेरे साथ बाल खीचकर मारपीट भी की गई। एक साल सहन करने के बाद मैंने पुलिस में शिकायत करने का निर्णय लिया है।


झूठ बोल रही है मेरी पत्नी

डाक्टर अग्रवाल ने कहा कि शिखा झूठ बोल रही है। मुझ पर माता पिता को छोड़कर अलग घर में रहने दबाव बनाती थी। इकलौता हुं इसलिए मैं राजी नहीं हुआ। दबाव बनाने के लिए झूठा आरोप लगा रही है। जनवरी माह में हमने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की थी।