18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EO SPARK 2016: दक्षिण एशियाई देशों के उद्योगपति करेंगे शिरकत

जिज्ञासा वो स्पार्क है, जो संभावनाओं के द्वार खोलती है, जिज्ञासा वो चीज है, जो महत्वपूर्ण अविष्कार को जन्म देती है...

2 min read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Aug 26, 2016

रायपुर.
जिज्ञासा वो स्पार्क है, जो संभावनाओं के द्वार खोलती है, जिज्ञासा वो चीज है, जो महत्वपूर्ण अविष्कार को जन्म देती है, और जिज्ञासा ही सफलता का अग्रदूत है। इसी जिज्ञासा को थीम बनाकर दुनियाभर के उद्यमियों का संगठन ईओ रायपुर में एक खास कार्यक्रम ईओ स्पार्क 2016 शुक्रवार से होटल ताज में शुरू होगा।


ईओ दक्षिण एशिया के रायपुर चैप्टर की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में दक्षिण एशियाई देशों के चुनिंदा उद्योगपति भाग लेंगे। यहां बताया जाएगा कि जिज्ञासा, संभावनाएं और सफलता में सीधा संबंध है।


ये हस्तियां करेंगी शिरकत

ईओ रायपुर चैप्टर के एरिया डायरेक्टर संदीप गोयल ने बताया, ईओ स्पार्क 2016 सीखने, बिजनेस लीडर के साथ नेटवर्क तैयार करने और खास गतिविधियों के जरिए जिंदगी में एक बार मिलने वाले अनुभव के लिए अतुलनीय मौका जैसा है। उद्योगपतियों को इंस्पायर करने के लिए बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, अभय देओल, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, टाटा संस लिमिटेड के डायरेक्टर गोपाल कृष्णन, मीडिया मुगल कहे जाने वाले सुभाष चंद्रा, सांसद मीनाक्षी लेखी, बिजनेस वल्र्ड के एडिटर इन चीफ अनुराग बत्रा आ रहे हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों से रूबरू होंगे। ऐसा पहली बार होगा कि एक साथ इतने उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री मिलेंगे। कई उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश करने की इच्छा जताई है।


48 देशों के उद्यमियों का नेटवर्क है ईओ

इंटरप्रेन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन यानी ईओ 48 देशों के उद्योगपतियों का वैश्विक नेटवर्क है। इसमें 10 हजार से ज्यादा उद्यमी शामिल हैं। 147 चैप्टर वाले इस संगठन की नींव 1987 में युवा उद्यमियों के समूह ने रखी। ईओ दक्षिण एशिया की शुरूआत 1997 में चैप्टर के तौर पर मुंबई से हुई।


अब यह बढ़कर 15 चैप्टर वाला संगठन बन चुका है। इसमें 1 हजार से ज्यादा उद्यमी शामिल हैं। ईओ नियम के मुताबिक कम से कम दस लाख डॉलर की कमाई करने वाले उद्यमी ही इसके सदस्य हो सकते हैं।