28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दाल के दाम घटाए, फिर पहुंच गए गुहार लगाने

पीडीएस दुकानों के संचालक भी कलक्टर से मिलकर सरकारी दाल बेचने से इनकार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Aug 23, 2016

pulses

pulses

रायपुर .
प्रदेश सरकार ने जैसे ही राशन की दुकानों से सस्ती राहर दाल देने की योजना बनाई, वैसे ही व्यापारियों ने बाजार में दाल की कीमत गिरा दी। यहीं नहीं, पीडीएस दुकानों के संचालक भी कलक्टर से मिलकर सरकारी दाल बेचने से इनकार कर दिया। शासन ने 17 अगस्त को राशन दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को 120 रुपए किलों की दर से दाल देने का एेलान किया था। घोषणा के फौरन बाद 150-160 रुपए किलो बिकने वाला पटका दाल सोमवार को 80-90 रुपए प्रति किलो तक आ गिरा।

पत्रिका ने दाल के दाम में गिरावट का रहस्य तलाशने के लिए खुदरा और थोक बाजार के साथ ही गोदामों वाले इलाकों की भी पड़ताल की। इस कारोबार से जुड़े एक बड़े व्यापारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि नवंबर में फसल कटने के बाद नई दाल की भारी मात्रा में आवक होगी। साथ ही सरकार ने भी रियायती कीमत पर दाल बेचने का एेलान किया है।


पीडीएस संघ ने किया विरोध

सोमवार को राशन दुकान संचालकों ने कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बाजार में दाल की कीमत गिरने के बाद वे अब दाल नहीं बेंचेगे। उन्होंने 1 सितंबर से दुकान बंद करने का एेलान किया है।


सीधी बात

ओपी चौधरी, कलक्टर

Story Loader