प्रदेश सरकार ने जैसे ही राशन की दुकानों से सस्ती राहर दाल देने की योजना बनाई, वैसे ही व्यापारियों ने बाजार में दाल की कीमत गिरा दी। यहीं नहीं, पीडीएस दुकानों के संचालक भी कलक्टर से मिलकर सरकारी दाल बेचने से इनकार कर दिया। शासन ने 17 अगस्त को राशन दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को 120 रुपए किलों की दर से दाल देने का एेलान किया था। घोषणा के फौरन बाद 150-160 रुपए किलो बिकने वाला पटका दाल सोमवार को 80-90 रुपए प्रति किलो तक आ गिरा।