Millets Food: परदेसियों को भा रहा मिलेट्स का स्वाद, होटल के मेन्यू में शामिल किया डिश
रायपुरPublished: May 26, 2023 12:30:58 pm
Millets Food: दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों के बीच इनकी खासी डिमांड है। मिलेट्स फूड प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसलिए मिलेट्स कैफे प्रदेश में खोले जा रहे हैं।


file photo
Raipur news: प्रदेश में मिलेट्स को बढ़ावा देने में लगी राज्य सरकार को होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों का साथ मिल रहा है। अधिकांश होटल-रेस्टोरेंट में ग्राहकों को मिलेट्स फूड (मोटे अनाज से बना व्यंजन) परोसा जा रहा है। इसके लिए कारोबारियों ने अपने मेन्यू में मिलेट्स व्यंजन को शामिल किया है।