CG assembly election 2023: सरकार ने मुंह मोड़ा, गांववालों को उनके हाल पर छोड़ा
महासमुंदPublished: May 25, 2023 05:42:53 pm
Mahasamund news: जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम बेलर के लोगों की तकदीर आजादी के बाद भी नहीं बदली है। कई सरकारें आईं और गईं।


CG assembly election 2023: सरकार ने मुंह मोड़ा, गांववालों को उनके हाल पर छोड़ा
Chhattisgarh news: जितेन्द्र सतपथी @पत्रिका। महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम बेलर के लोगों की तकदीर आजादी के बाद भी नहीं बदली है। कई सरकारें आईं और गईं। जनप्रतिनिधि आए और चाय पीकर चले गए, लेकिन गांव के हालात ज्यादा नहीं बदले। इस बार ग्रामीण एकजुट हो रहे हैं। ग्रामीणों ने तीन महीने में सड़क नहीं बनाने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।