सिस्टम की खामियों से छूट जाते हैं 60% चाकूबाज, किशोरों में जागरुकता जरूरी
रायपुरPublished: May 25, 2023 02:38:44 pm
Chhattisgarh news: कानून के कई प्रावधानों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए और किशोरों को अपराध से दूर रखने के लिए उन्हें जागरूक करना जरूरी है।


सिस्टम की खामियों से छूट जाते हैं 60% चाकूबाज, किशोरों में जागरुकता जरूरी
Raipur news राजधानी में चाकू मारने वाले आसानी से छूट जाते हैं, इसकी वजह सिस्टम की खामियां हैं। थाने से लेकर न्यायालयीन प्रक्रिया में कई तरह की कमियां हैं, जिसके चलते चाकूबाजी करने वाले 60 फीसदी अपराधी आसानी से जेल से छूट जाते हैं। पत्रिका नवसंवाद में शामिल हुए शहर के वकील और कानून के छात्रों ने यह जानकारी साझा की।