दरअसल, आईआईएम डायरेक्टर और वहां की फैकल्टीज के बीच लंबे समय से जारी तनातनी अब भी कम नहीं हुई। फैकल्टीज अक्सर डायरेक्टर पर तानाशाही का आरोप लगाते हैं, तो डायरेक्टर कहते हैं कि उनकी पत्नी प्रो. विनीता सहाय की वरिष्ठता से ईष्र्या के कारण फैकल्टीज एेसा आरोप लगाते हैं। इन दिनों फैकल्टीज और डायरेक्टर के बीच इस बात को लेकर तनाव जारी है कि बोर्ड ऑफ गवर्नेन्स के लिए अब तक किसी भी फैकल्टीज का नाम नहीं भेजा गया, जबकि, सर्विस रूल में इसका स्पष्ट प्रावधान है। फैकल्टीज ने इस संबंध में डायरेक्टर को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला है।