3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौथ के दिन इस मंदिर में पूजा करने से बढ़ जाती है पति की उम्र

मंदिर के संदर्भ में एक बात प्रचलित है। जो भी  सुहागिन करवा चौथ के दिन अपनी पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करने मंदिर में आती हैं उनकी मुराद पूरी जरुर होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Meenu Tiwari

Oct 30, 2015

sati temple

sati temple

रायपुर/बेमेतरा
. करवा चौथ के दिन स्त्रीयां अपने की पति की लंबी के लिए पूजा अर्चना करती हैं। जिससे उनके पति का जीवन सुखद हो। दुनिया में कई मंदिर ऐसे हैं जहां आज के दिन महिलाओं की काफी भीड़ रहती है लेकिन छत्तीसगढ़ के नवागढ़-संबलपुर मार्ग में ग्राम मुरता के समीप सालों पुराने मंदिर का करवा चौथ के दिन अलग ही महत्व है। इसे कई सालों पहले पहले महाराष्ट्रीयन परिवार की महिला जिस स्थान पर सती हुई थी, आज उस स्थान पर भव्य मंदिर बन चुका है। महिलाएं अपने सुहाग की सुरक्षा के लिए मां की दरबार में माथा टेकना नहीं भूलती।


करवा चौथ पर मंदिर में लगती है महिलाओं की भीड़

मंदिर के व्यवस्थापक के मुताबिक जहां आज ये मंदिर बना हुआ है वहां मराठी परिवार की महिला इस स्थल पर सती हुई थी। जहां अब विशाल मंदिर का निर्माण हो चुका है। प्रचीन मान्यता और कई चमत्कारों के चलते मंदिर की काफी प्रसिध्दी है। खासकर करवा चौथ के दिन तो खाफी संख्या में महिलाएं इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचती हैं।


पति की लंबी उम्र के लिए आती हैं महिलाएं

मंदिर के संदर्भ में एक बात प्रचलित है। जो भी सुहागिन करवा चौथ के दिन। अपनी पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करने मंदिर में आती हैं उनकी मुराद पूरी जरुर होती है। आलम यह है कि यहां पर सुहागिनों की भीड लगी रहती है और महिलाएं दूर दूर से इस मंदिर में अपने पति के स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना करने माता के दर पर माथा टेकने जरुर आती हैं।