. करवा चौथ के दिन स्त्रीयां अपने की पति की लंबी के लिए पूजा अर्चना करती हैं। जिससे उनके पति का जीवन सुखद हो। दुनिया में कई मंदिर ऐसे हैं जहां आज के दिन महिलाओं की काफी भीड़ रहती है लेकिन छत्तीसगढ़ के नवागढ़-संबलपुर मार्ग में ग्राम मुरता के समीप सालों पुराने मंदिर का करवा चौथ के दिन अलग ही महत्व है। इसे कई सालों पहले पहले महाराष्ट्रीयन परिवार की महिला जिस स्थान पर सती हुई थी, आज उस स्थान पर भव्य मंदिर बन चुका है। महिलाएं अपने सुहाग की सुरक्षा के लिए मां की दरबार में माथा टेकना नहीं भूलती।