फल- फूल, सब्जी और कंदमूलों की लाइफ बढ़ाने के लिए एनर्जी कूल चेंबर की स्थापना में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त अजय सिंह ने आईएएस भुवनेश यादव को नोटिस थमा दिया है। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन की गाइड लाइन के अनुसार एनर्जी कूल चेंबर की स्थापना होती तो जरूरतमंद किसानों को लाभ मिलता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अनियमिता को बढ़ावा मिला।