शाहरुख के हमशक्ल प्रशांत ओम शांति ओम, डॉन-2 और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में शाहरुख की जगह रोल प्ले कर चुके हैं। प्रशांत ने बताया कि शाहरुख काफी व्यस्त और महंगे एक्टर हैं। उनके पास ज्यादा वक्त नहीं रहता। उनका एक-एक मिनट काफी कीमती है, इसलिए जब किसी लंबे शॉट की जरूरत होती है, जिसमें चेहरा साफ दिखाना जरूरी न हो, तब शाहरुख की जगह उनसे काम लिया जाता है। इसके अलावा, जब शाहरुख की बॉडी पीछे से दिखानी हो और वे उपलब्ध न हों तब भी वे ही शॉट दिया करते हैं।