19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में यात्रा के समय हो परेशानी तो डायल करें यह नंबर, तुरंत मिलेगी मदद

रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत हेतु स्टेशन मास्टर, टीटी और गार्ड को शिकायत की जा सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Mar 15, 2016

general ticket

general ticket

रायपुर.
यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वैसे तो रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत हेतु स्टेशन मास्टर, टीटी और गार्ड को शिकायत की जा सकती है लेकिन विभाग ने अलग अलग समस्याओं के लिए विभिन्न नंबर जारी किए है। महिलाएं व अन्य यात्रीगण इन हेल्पलाइन नंबरो पर शिकायत कर सकते हैं।


यह हेल्पलाइन नंबर

- महिला सुरक्षा से सबंधित शिकायत- 1800-233-2534

- सुरक्षा से सबंधित शिकायत -182 तथा 1322

- यात्रा के दौरान गाडिय़ों एवं स्टेशनों में खान-पान की शिकायत - 800-111-321

- अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत -138

- एसएमएस से शिकायत हेतु - मोबाइल नंबर 09717630982

- गाडिय़ो की आवागमन-139 डायल करें।

- गाडिय़ों एवं स्टेशनों में खान-पान की शिकायत हेतु - जोन स्तर पर हेल्पलाईन नंबर 9752051355, बिलासपुर मंडल में हेल्पलाईन नंबर 9752088444, रायपुर मंडल में हेल्पलाईन नंबर 9752081968 तथा नागपुर मंडल में हेल्पलाईन नंबर 8600036214 पर शिकायत की जा सकती है। उक्त हेल्पलाईन नंबरो पर शिकायत पर त्वरित सहायता कराई जाएगी।