5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठवीं पास इन ठगों के सामने बड़े-बड़े हैकर भी फेल, 20 सेकेंड में कर देते थे रकम पार

रायपुर पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब जामताड़ा से पकड़े गए ठगों ने ठगी के हाईटेक तरीके का खुलासा किया।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Nov 23, 2016

cyber criminals

cyber crime gang busted in jamtara

रायपुर. जामताड़ा से पकड़े गए हाइटेक ठग किसी के भी खाते से एक समय में नौ बार आहरण कर सकते थे। इसके लिए पैरलल स्पेश मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे। इस एप्लीकेशन के जरिए अलग-अलग मनी ट्रांसफर सॉफ्टवेयर के जरिए दूसरे के बैंक खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करते थे।

रायपुर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले छह युवकों को झारखंड से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पास से महंगे मोबाइल सेट मिले हैं, जिसमें कई आधुनिक एप्लीकेशन और साफ्टवेयर हैं। इनकी मदद से आरोपी आसानी से ठगी कर रहे थे।


उल्लेखनीय है कि रायपुर पुलिस ने झारखंड जामताड़ा जिले के ग्राम रिंगो चिंगो निवासी टिंका मंडल, ग्राम सकलपुर के देवलाल मंडल उर्फ अंगे्रज, ग्राम कल्याण राय ठाढी के पप्पू कुमार मंडल, ग्राम खगा(सरसा) के मंगलदीप मंडल उर्फ मंगला, ग्राम सलदहा के संजय राजवार जिला देवघर के ग्राम खपचवा निवासी राहुल मंडल,को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से 725 मोबाइल सिम मिले हैं, जिसमें से 333 का इस्तेमाल ठगी में किया गया है। राजधानी पुलिस ने इन मोबाइल नंबरों को सभी ङ्क्षहदी भाषी राज्यों में भेजा है, जहां ठगी हुई है। मंगलवार को राजस्थान के जयपुर और मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने रायपुर पुलिस से संपर्क किया।


रायपुर एएसपी सिटी विजय अग्रवाल ने कहा कि आरोपी कई मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते थे। ठगी में इस्तेमाल 333 मोबाइल नंबरों को अन्य राज्यों में भेजा गया है। इसके बाद दूसरे राज्यों की पुलिस जांच के लिए पहुंच रही है।

20 से 30 सेकंड में रकम पार

आरोपी बैंक अधिकारी बनकर किसी को भी फोन करते थे और उनके एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड पूछ लेते थे। इसके बाद पैरलल स्पेश एप्लीकेशन की मदद से 3 से 9 मनी ट्रांसफर साफ्टवेयर का उपयोग करते थे, जिससे संबंधित व्यक्ति के खाते से 20 से 30 सेकंड के भीतर उतनी बार राशि का ट्रांसफर हो जाता था।

ये भी पढ़ें

image