22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितेन्द्र सोनकर की जीत से शुरुआत

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज ,स्पर्धा में कुल 53 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 47 पुरुष व 6 महिला खिलाड़ी शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Feb 06, 2016

start satranj game

jitendra won to game

रायपुर.
राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। मितान और ब्राहाणपारा युवा संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन जितेन्द्र सोनकर ने तीस्ता शुक्ला को हराकर विजयी शुरुआत की है। अन्य मुकाबलों मुकाबलों रोहित, राधिका ठाकुर, अनुराग दुबे ने अपने- अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली। वहीं, आर्य दुबे की बाजी ड्रॉ रही।

इस प्रतियोगिता में 13 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस स्पर्धा में कुल 53 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 47 पुरुष व 6 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इस स्पर्धा में 6 वर्षीय संभव ठाकुर सबसे कम और 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह ठाकुर सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इससे पहले स्पर्धा का उद्घाटन लोकेश कवाडिय़ा व ललित मिश्रा ने किया।

ये भी पढ़ें

image