राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। मितान और ब्राहाणपारा युवा संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन जितेन्द्र सोनकर ने तीस्ता शुक्ला को हराकर विजयी शुरुआत की है। अन्य मुकाबलों मुकाबलों रोहित, राधिका ठाकुर, अनुराग दुबे ने अपने- अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली। वहीं, आर्य दुबे की बाजी ड्रॉ रही।