जादू
टोने और काला जादू से परेशान लोग अमावस्या या पूर्णिमा की रात में इस
मंत्र का जाप किया जाता है। अगर बेहतर परिणाम चाहिए तो इस मंत्र को दीवाली,
हरियाली अमावस्या, होली या अन्य खास दिनों में किया जा सकता है। इस मंत्र
का जाप करने के लिए सबसे पहले ध्यान केंद्रित करते हुए काली माता की मूर्ति
अथवा फोटो के सामने तेल का दिया जलाना चाहिए। इस मंत्र के जाप के लिए काले
कपड़े पहनना अनिवार्य है। शाबर काली मंत्र का जाप काले हकीक की माला से
1008 बार करना चाहिए। एक बार माले का जाप करने के बाद व्यक्ति को काला जादू
किया गया है उसे पानी, लोंग, इलायची और राख देनी चाहिए। इस तरह किसी भी
काले जादू के असर को काटा जा सकता है।