22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले जादू से हैं परेशान, तो रक्षा करेगा काला इल्मनाशक शाबर काली मंत्र

गर आप काले जादू और टोना-टोटका से परेशान हैं तो काला इल्म नाशक शाबर काली मंत्र आपके लिए रक्षा कवच का कार्य कर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak dilliwar

Jul 19, 2016

tonhi

tonhi

श्वेता शुक्ला/रायपुर.
अगर आप काले जादू और टोना-टोटका से परेशान
हैं तो काला इल्म नाशक शाबर काली मंत्र आपके लिए रक्षा कवच का कार्य कर
सकता है। अक्सर व्यापार में लाभ, नौकरी में तरक्की, सोना चांदी और रूपयों
में बढ़ोत्तरी पाने वाले व्यक्ति को देखकर जलने वाले लोग उसे तबाह और
बर्बाद करने के लिए काला जादू और टोना-टोटका का सहारा लेते हैं। काला इल्म
का उपयोग करके लोग निजी दुश्मनी भी निकालते हैं। तंत्र-मंत्र के प्रभाव में
आकर व्यापार में हानि होने लगती है, घर में क्लेश उत्पन्न हो जाता है या
स्वास्थ्य में पेरशानी आने लगती है। अगर आप भी हैं काले जादू से परेशान तो
पढ़ें इससे निजात पाने का तरीका।


मंत्र जाप की विधि

जादू
टोने और काला जादू से परेशान लोग अमावस्या या पूर्णिमा की रात में इस
मंत्र का जाप किया जाता है। अगर बेहतर परिणाम चाहिए तो इस मंत्र को दीवाली,
हरियाली अमावस्या, होली या अन्य खास दिनों में किया जा सकता है। इस मंत्र
का जाप करने के लिए सबसे पहले ध्यान केंद्रित करते हुए काली माता की मूर्ति
अथवा फोटो के सामने तेल का दिया जलाना चाहिए। इस मंत्र के जाप के लिए काले
कपड़े पहनना अनिवार्य है। शाबर काली मंत्र का जाप काले हकीक की माला से
1008 बार करना चाहिए। एक बार माले का जाप करने के बाद व्यक्ति को काला जादू
किया गया है उसे पानी, लोंग, इलायची और राख देनी चाहिए। इस तरह किसी भी
काले जादू के असर को काटा जा सकता है।