महिलाओं ने करवा चौथ को काफी इंजाय किया। सभी ने सोलह श्रृंगार कर पति की उम्र के लिए पूजा की। चांद के इंतजार के दौरान तम्बोला, हाउजी जैसे गेम्स का सभी ने लुत्फ उठाया। साथ ही बेस्ट करवा चौथ, बेस्ट मेकअप, बेस्ट ड्रेस जैसे कॉम्पीटिशन में महिलाओं ने हिस्सा लिया।