कलक्टर जनदर्शन में अपनी शिकायत का निराकारण न होने को लेकर एक महिला ने हंगामा कर दिया। उसका कहना था कि तहसील में उसकी रजिस्ट्री की ओरिजनल कॉपी बाबुओं द्वारा गुमा दी गई है। रजिस्ट्री की सत्यापित प्रति तहसीलदार ने जारी कर दी है, लेकिन महिला का कहना है कि लोन के लिए बैंक द्वारा मूल प्रति मांगी जा रही है। गुढि़यारी निवासी प्रियंका अग्रवाल ने कलक्टर को बताया कि उन्होंने गुढि़यारी स्थित जमीन का नामांतरण करने के लिए रजिस्ट्री की मूलकॉपी जमा की थी लेकिन तहसील के लिपिकों ने उसे गुमा दिया है। जिस पर जनदर्शन से ही तहसीलदार ने बैंक अधिकारी को समझाया कि सत्यापित प्रति रजिस्ट्री की मूल कॉपी के बराबार ही मान्य है। इसके बाद महिला शांत हुई। सोमवार को जनदर्शन में विभिन्न मांगों व शिकायतों से संबंधित कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।