30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Nagar Nigam: MIC की बैठक में जोन पुनर्गठन को मिली मंजूरी, सामान्य सभा में होगा विचार

Raipur Nagar Nigam: MIC की बैठक में जोन पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब इसे नगर निगम की सामान्य सभा में विस्तृत चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। यदि सामान्य सभा से स्वीकृति मिलती है, तो रायपुर नगर निगम में नए जोनों का गठन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur Nagar Nigam: MIC की बैठक में जोन पुनर्गठन को मिली मंजूरी, सामान्य सभा में होगा विचार

Raipur Nagar Nigam: नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में जोनों के पुनर्गठन का प्रस्ताव सर्वसमति से मंजूर कर लिया गया है। महापौर मीनल चैबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निगम के आयुक्त, एमआईसी सदस्य और अन्य अधिकारियों ने विस्तार से इस प्रस्ताव पर चर्चा की। अब यह प्रस्ताव नगर निगम की सामान्य सभा में चर्चा के लिए रखा जाएगा।

Raipur Nagar Nigam: निगम की कार्रवाई और संचालन में सुधार

निगम के अंतर्गत वर्तमान में 10 जोन कार्यालय और 70 वार्ड हैं, लेकिन 2024 के वार्ड परिसीमन के बाद जोन नंबर-9 और जोन नंबर-10 में 7 की जगह 8-8 वार्ड हैं, जबकि जोन नंबर-3 में केवल 5 वार्ड हैं, जिससे असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस असंतुलन को दूर करने के लिए नए जोन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि निगम की कार्रवाई और संचालन में सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें: आज रायपुर निगम का बजट पेश करेंगी मेयर मीनल, मोबाइल पर पाबंदी समेत दिखेंगे ये नए बदलाव

निगम अधिनियम के तहत वार्ड समितियों की गठन प्रक्रिया

Raipur Nagar Nigam: नगर निगम अधिनियम 1956 के अनुसार, निगम की जनसंख्या तीन लाख से अधिक होने पर वार्ड समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों के गठन के लिए वार्डों की संख्या जनसंख्या के हिसाब से तय की जाएगी।

इस नए प्रस्ताव के तहत, वार्ड समितियों का गठन निगम के प्राधिकृत क्षेत्र में होगा और इन समितियों में निगम के पार्षदों के साथ कुछ नामांकित सदस्य भी शामिल होंगे। इन समितियों का प्रमुख कार्य निगम की कार्यविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।