रायपुर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (नेट) की परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की गई है, इसमें राजधानी के लगभग चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने कड़े इंतजामात किए है। परीक्षा में प्रवेश पत्र के अलावा कोई भी सामग्री यहां तक की पेन भी ले जाना वर्जित है। सीबीएसई ही परीक्षाथियों को पेन मुहैया कराएगा। राजधानी समेत देशभर के 89 शहरों में 83 विषयों के लिए नेट परीक्षा हो रही है। परीक्षा में कड़ी सख्ती को को लेकर कुछ प्रतियोगी नाराज भी नजर आए।