24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट: रायपुर के शुभम ने मारी बाजी, प्रदेश से कई होनहारों ने पाया स्थान

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की गई नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) के नतीजों की घोषणा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Aug 17, 2016

 Student

Student

रायपुर.
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की गई नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) के नतीजों की घोषणा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को कर दी। नतीजों के साथ टॉप-टेन की सूची भी जारी की गई। इस नतीजों में प्रदेश के होनहारों ने एक बार फिर कमाल दिखाया है। इसमें रायपुर के शुभम लेखवानी ने देश में 27वीं रैंक पाने का गौरव हासिल किया है। वहीं राजधानी से दर्जनभर व प्रदेश से करीब दो दर्जन से अधिक कैंडिडेट्स ने सफलता पाई है।


एम्स रायपुर छोड़कर जाएंगे दिल्ली

नीट में २७वीं रैंक हासिल करने वाले शुभम लखवानी ने इससे पहले एम्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 115 रैंक हासिल किया था, जिसके आधार पर उन्हें एम्स रायपुर में दाखिला मिल चुका है। वहीं छत्तीसगढ़ पीएमटी में सेंकड रैंक हासिल कर उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई थी।


अब नीट के जारी परिणाम के मुताबिक उन्होंने देशभर में लाखों कैंडिडेट्स को पछाड़ते हुए 27वीं रैंक पाई है। इसके बाद शुभम का कहना है कि वे रायपुर एम्स के बजाय अब नई दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहेंगे। शुभम ने अपनी इस लगातार सफलता का श्रेय पापा ओमप्रकाश, मम्मी संगीता लेखवानी सहित अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है।


तात्कालिक स्थिति में प्राप्त नतीजों में प्रदेश से यह शामिल

कैंडिडेट का नाम - ओवर ऑल रैंक

शुभम लेखवानी, रायपुर - 27

आदर्श अवनिष उपाध्याय, रायपुर

- 501 (अंक)

ऋषभ पटेल, रायपुर - 501

वैभव कुमार, रायपुर - 588

हिमांशी गजभिए, भिलाई - 1083

भागवत कुमार, बेमेतरा - 3740

पंकज खटवानी, रायपुर - 5445

श्रद्धा श्रीवास्तव, रायपुर - 1400