
रायपुर: एयरपोर्ट में नई निशुल्क पार्किंग की सुविधा जल्द
रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में जल्दी ही यात्रियों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क पार्किंग शुरू होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। यह एराइवल बिल्डिंग के पास बनाए गए पार्किंग स्थल के पास शुरू किया जाएगा। यहां एयरपोर्ट आने वाले अपनी वाहन को निशुल्क पार्क कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पार्किंग ठेकेदार को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वहीं पहले से चल रहे पार्किंग स्थल पर वाहन रखने पर शुल्क देना पड़ेगा। यहां उन्हें सामान्य सामान्य अवधि में 5.30 मिनट और पीक अवर में 8 मिनट की छूट मिलेगी। इसके बाद उन्हें नियमानुसार आधा घंटे का 20 रुपए तक शुल्क देना पड़ेगा।
मिल रही थी शिकायत
एयरपोर्ट के पार्किंग में छूट के बाद भी पार्किंग की वसूली करने की शिकायत मिल रही थी। बताया जाता है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद नया पार्किंग खोला जा रहा है। यहां निजी वाहनों को रखने की इजाजत मिलेगी। कमर्शियल वाहन पहले की तरह ही पुरानी पार्किंग में रखेंगे।
Published on:
19 Jul 2022 01:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
