17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: 20 फीट गहरे गड्ढे में भरा था पानी… डूबकर युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

CG Incident: रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां निर्माण कार्य के लिए खोदे गए 20 फीट के गड्ढे भरे हुए पानी में डूबने से ययुवक की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
raipur news today

Chhattisgarh Incident: डीडी नगर इलाके में निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि युवक दिशा मैदान के लिए गया था। इस दौरान उसके पैर फिसल गए, जिससे वह गहरे गड्ढे में डूब गया। निर्माण स्थलों पर बड़े-बड़े खुले गड्ढे छोड़ने को लेकर पत्रिका ने सवाल खड़े किए थे। लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सुध नहीं ली। इसकी कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh incident: बिजली विभाग की गलती से बुझ गया घर का चिराग, करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत…मातम

पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सेक्टर-1 में रहने वाला रवि कुमार केवलानी रविवार सुबह आरडीए के निर्माण स्थल के पास चाय दुकान गया था। वहां से वह निर्माण स्थल के पास दिशा मैदान के लिए गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था।

इसके चलते वह बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। युवक के शव को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

साल भर से बंद है निर्माण कार्य

आरडीए बहुमंजिला इमारत बनवा रहा है। इसके बेसमेंट और कॉलम के लिए 20 फीट से ज्यादा खुदाई की गई है। खुदाई 5 हजार वर्गफीट से ज्यादा एरिया में हुई है। बारिश होने से उसमें पानी भर गया है। यह छोटे तालाब जैसा हो गया है। इसके आसपास सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया है। सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है। इस कारण इसके आसपास जाने वालों को डूबने का खतरा रहता है। मवेशियों के भी इसमें डूबने की आशंका बनी हुई है।

कई जगह हैं खुले गड्ढे

शहर में ऐसे कई जगह हैं, जो अधूरे निर्माण के चलते खतरा बन गए हैं। बारिश के चलते अधूरे निर्माण स्थलों पर पानी भर जाता है। पिछले साल भी आजादचौक इलाके में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। इसको लेकर नगर निगम कार्रवाई नहीं करती है।