
Chhattisgarh Incident: डीडी नगर इलाके में निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। बताया जाता है कि युवक दिशा मैदान के लिए गया था। इस दौरान उसके पैर फिसल गए, जिससे वह गहरे गड्ढे में डूब गया। निर्माण स्थलों पर बड़े-बड़े खुले गड्ढे छोड़ने को लेकर पत्रिका ने सवाल खड़े किए थे। लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सुध नहीं ली। इसकी कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सेक्टर-1 में रहने वाला रवि कुमार केवलानी रविवार सुबह आरडीए के निर्माण स्थल के पास चाय दुकान गया था। वहां से वह निर्माण स्थल के पास दिशा मैदान के लिए गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था।
इसके चलते वह बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। युवक के शव को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
आरडीए बहुमंजिला इमारत बनवा रहा है। इसके बेसमेंट और कॉलम के लिए 20 फीट से ज्यादा खुदाई की गई है। खुदाई 5 हजार वर्गफीट से ज्यादा एरिया में हुई है। बारिश होने से उसमें पानी भर गया है। यह छोटे तालाब जैसा हो गया है। इसके आसपास सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया है। सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है। इस कारण इसके आसपास जाने वालों को डूबने का खतरा रहता है। मवेशियों के भी इसमें डूबने की आशंका बनी हुई है।
शहर में ऐसे कई जगह हैं, जो अधूरे निर्माण के चलते खतरा बन गए हैं। बारिश के चलते अधूरे निर्माण स्थलों पर पानी भर जाता है। पिछले साल भी आजादचौक इलाके में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। इसको लेकर नगर निगम कार्रवाई नहीं करती है।
Published on:
15 Jul 2024 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
