
Raipur News: राजधानी रायपुर के बेबी लॉन इन होटल संदिग्ध परिस्थितियों में युवक युवती की लाश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल रोड पर स्थिति होटल में शव की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की लाश बरामद कर लिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है।
Raipur News: दूसरी ओर उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास युवती के ब्वॉयफ्रेंड का शव मिलने से सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार युवती होटल क रूम नंबर 416 में ठहरी हुई थी। वहीं आज सुबह उसकी लाश मिलने से होटल में खलबली मच गई। दूसरी ओर युवती के ब्वॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। पुलिस दोनों मौत को लेकर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती की रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती अंबिकापुर के रहने वाले थे। वहीं अब मौत ने सभी को हैरान कर दिया है।
मृतक युवती वाणी गोयल बताया जा रहा है, जोकि कल से लापता थी। फोन बंद होने पर घर वालों ने रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कल रात युवती की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन होटल मालिक मैनेजर ने रूम नहीं खोलने दिया। इसके बाद आज फिर पुलिस की टीम आई और रूम खोला तो कमरे में युवती की लाश मिली।
इधर युवती के ब्वॉयफ्रेंड विशाल का शव देर रात उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
07 Jul 2024 01:01 pm
Published on:
07 Jul 2024 12:59 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
