Raipur News: रायपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर और कालीबाड़ी इलाके में अवैध शराब, गांजा बिक्री और खुलेआम सट्टा खिलाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रवि साहू को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने रवि साहू को कालीबाड़ी चौक और गांधी नगर इलाके में घुमाया, ताकि लोग देख सकें कि कानून के हाथ कितने लंबे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालीबाड़ी और गांधी नगर जैसे क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध शराब और सट्टे की शिकायतें आ रही थीं। रवि साहू जैसे बदमाश इन गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बना है और क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस का कहना है कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और अपराधियों पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई की जाएगी।