
AC COACH
नई दिल्ली/रायपुर. रेलवे एसी कोच से कंबल हटाने की योजना बना रहा है। रेलवे का कहना है कि उसके लिए कंबलों को बार-बार धुलवाना या ड्राइक्लीन कराना संभव नहीं है।
इसके लिए रेलवे एसी डिब्बों का तापमान बढ़ाकर 24 डिग्री करने का विचार बना रहा है। अभी एसी कोच का तापमान 19 डिग्री रखा जाता है। इसे बढ़ा दिया गया तो यात्रियों को कंबल की जरूरत नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार कंबल-बिस्तर की धुलाई खर्चीली है। रेलवे को बिस्तर के एक सेट की धुलाई के लिए 55 रुपए देने पड़ते हैं, जबकि मुसाफिरों से केवल 22 रुपए वसूले जाते हैं, इसीलिए कंबल हटाना वित्तीय रूप से मुनासिब होगा।
नियामानुसार कंबल दो महीने में कम से कम एक बार धुलने चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। रेलवे ने धुलाई के लिए खादी इंडिया से बात की थी, लेकिन उसने एक धुलाई के 110 रुपए मांगे हैं, इसीलिए रेलवे कंबल को पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहा है।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कंबलों की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण हाल ही में रेलवे की खिंचाई की थी। कैग ने कहा था कि तीन-तीन साल तक रेलवे के कंबल नहीं धुलते हैं।
Published on:
29 Jul 2017 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
