प्रदेश के लगभग हर स्थान पर हल्का और भारी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश की भी संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मौसम में यह परिवर्तन उत्तर पश्चिम झारखंड और आसपास के इलाकों में कम अवदाब का क्षेत्र बनने के कारण आया है। गुरुवार को आसमान के मेघमय रहने की संभावना है। साथ ही दिनभर में एक से दो बार तेज बौछारे पड़ सकती हैं।