नदी के भंवर में फंसे दो नाबालिग को बचाने नहा रही महिलाओं ने अपनी साड़ी फेंकी लेकिन उसके बाजवूद भंवर ने मौत का जो मंजर रचा उसे सुन आपकी रूह कांप उठेगी। जी हां, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के अंबेटिकरा मंदिर के पास स्थित मांड नदी में 3 नाबालिग सहित एक युवक बह गए। एक नाबालिग का शव मिला गया है जबकि तीन की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को यह हादसा सुबह नौ बजे हुआ जब जल भरने के लिए दो नाबालिग राहुल नयन और बिट्टू नयन मांड नदी में उतरे थे। इसी दौरान ये बच्चे भंवर में फंस गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख आदी हलदार और किशोर राय ने इन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।