18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भंवर में फंसे 2 नाबालिग को बचाने महिलाओं ने फेंकी साड़ी, फिर दिखा मौत का खौफनाक मंजर

नदी के भंवर में फंसे दो नाबालिग को बचाने नहा रही महिलाओं ने अपनी साड़ी फेंकी लेकिन उसके बाजवूद भंवर ने मौत का जो मंजर रचा उसे सुन आपकी रूह कांप उठेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak dilliwar

Aug 01, 2017

Women throw stranded in the vortex, save 2 minors,

Women throw stranded in the vortex, save 2 minors,

रायगढ़.
नदी के भंवर में फंसे दो नाबालिग को बचाने नहा रही महिलाओं ने अपनी साड़ी फेंकी लेकिन उसके बाजवूद भंवर ने मौत का जो मंजर रचा उसे सुन आपकी रूह कांप उठेगी। जी हां, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के अंबेटिकरा मंदिर के पास स्थित मांड नदी में 3 नाबालिग सहित एक युवक बह गए। एक नाबालिग का शव मिला गया है जबकि तीन की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को यह हादसा सुबह नौ बजे हुआ जब जल भरने के लिए दो नाबालिग राहुल नयन और बिट्टू नयन मांड नदी में उतरे थे। इसी दौरान ये बच्चे भंवर में फंस गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख आदी हलदार और किशोर राय ने इन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।


Read more: चेन स्नैचरों ने पूछा - चौक का नाम फिर डेढ़ घंटे में तीन वारदातों को दिया अंजाम


एक अन्य की जान महिलाओं ने बचाई

इन चारों बचाने के लिए रामकृष्ण ढाली ने भी नदी में छलांग लगा दी। पर वह भी डूबने लगा इसके बाद घाट में नहा रही महिलाओं ने साड़ी फेंककर उसकी जान बचाई।


तीन नाबालिग व एक युवक की नदी में बह जाने से मौत हो गई है। मृतकों में दो सगे भाई हैं। एक नाबालिग बच्चे का शव मिल गया है। बाकी की तलाश जारी है।

बीएस केरकेट्ट, थाना प्रभारी