scriptRaipur Now we have 800 clinics in Medical Tourism Centre, AIIMS | रायपुर अब हम मेेडिकल टूरिज्म सेंटर, एम्स-मेडिकल कॉलेज सहित 800 छोटे-बड़े अस्पताल क्लीनिक | Patrika News

रायपुर अब हम मेेडिकल टूरिज्म सेंटर, एम्स-मेडिकल कॉलेज सहित 800 छोटे-बड़े अस्पताल क्लीनिक

locationरायपुरPublished: Sep 20, 2023 01:38:02 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur News: आजादी के पहले रायपुर ने वो दिन भी देखा है जब इलाज के लिए इक्के-दुक्के क्लीनिक थे। राज्य गठन तक भी स्थिति ठीक नहीं थी।

Raipur Now we have 800 small and big hospitals and clinics including Medical Tourism Centre, AIIMS Medical College.
रायपुर अब हम मेेडिकल टूरिज्म सेंटर
रायपुर। Chhattisgarh News: आजादी के पहले रायपुर ने वो दिन भी देखा है जब इलाज के लिए इक्के-दुक्के क्लीनिक थे। राज्य गठन तक भी स्थिति ठीक नहीं थी। आज शहर के 350 से ज्यादा छोटे-बड़े अस्पतालों में लाखों लोगों का इलाज हो रहा है। कहां हम गंभीर बीमारियों के लिए दूसरे राज्यों का मुंह ताकने को मजबूर थे। कहां आज दुनियाभर से लोग अपने मर्ज का इलाज खोजने यहां आ रहे हैं। रायपुर के मेडिकल सेक्टर पर इस कदर भरोसा के 2 अहम कारण हैं। पहला कि रायपुर की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हैं। दूसरा इलाज किफायती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.