13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा उत्सव: डांस के लिए ऐसा लगाव, लड़के से बन गए लड़की

तीखे नैन-नक्श, चाल में चंचलता और सुंदर भाव-भंगिमा यह किसी नत्र्तकी के लिए विशेष होता है। साथ ही लड़कियों सा सोलह श्रृंगार अक्सर क्लासिकल डांस करने वाली नृत्यांगना में यह खास होता है

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Jan 15, 2016

Naya raipur national youth festival

Naya raipur national youth festival

रायपुर.
तीखे नैन-नक्श, चाल में चंचलता और सुंदर भाव-भंगिमा यह किसी नत्र्तकी के लिए विशेष होता है। साथ ही लड़कियों सा सोलह श्रृंगार अक्सर क्लासिकल डांस करने वाली नृत्यांगना में यह खास होता है, लेकिन अगर कोई लड़का नृत्यांगना बनकर क्लासिकल डांस करें तो आश्चर्यजनक होगा।


कृषि महाविद्यालय में चल रहे क्लासिकल डांस स्पर्धा में आंध्रप्रदेश से आए एसएस केन्डिन्या ने नृत्यांगना के वेश में कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया। ऑडिटोरियम में बैठे दर्शकों को उनकी शानदार प्रस्तुति और भाव-भंगिमा देखकर जरा भी अहसास नहीं हुआ कि वे ब्वॉय हैं। वे कहते हैं कि उन्हें

इस लुक के लिए उनकी मां ही मेकअप करती हैं। बचपन से ही मां ने इस किरदार के लिए प्रेरित किया।


बैकिंग सेक्टर में जाने का सपना

एसएस कॉन्डिन्या एचआर मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद बैंकिंग जॉब की तैयारी कर रहे हैं। वे कहते हैं हर रोज डांस प्रैक्टिस के साथ-साथ कॉम्पीटिशन की तैयारी भी करते हैं।


नृत्यांगना करती हैं आकर्षित

उनका कहना है कि अगर एक लड़की क्लासिकल डांस करती हैं तो ज्यादा आकर्षित करती है। बचपन से ही क्लासिकल डांस में इंट्रेस्ट होने के कारण 12 वर्षों से नृत्यांगना का किरदार निभा रहा हूं। कभी भी इसे लेकर कभी कोई झिझक नहीं रही। अगर कलाकार अपनी कला में पूर्ण रूप से उतरने के लिए कोई भी रूप धारण कर सकता है।


क्लासिकल डांस तो लड़के-लड़कियां सभी करते हैं, लेकिन डांसर्स अपना जेंडर गेटअप चेंज कर लें तो आश्चर्यजनक होगा। एेसा ही राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होने आए केरल का एक मेल डांसर, फीमेल के गेटअप में शामिल हुए। कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित ओडिसी स्पर्धा के दौरान पार्टिसिपेंट्स के दौरान एक मेल डांसर, फीमेल के गेटअप में शामिल होकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। केरल से आए अनूक के. ए. ने फीमेल के गेटअप में ओडिसी नृत्य कर जजेस के साथ-साथ ऑडियंस को इम्प्रेस किया। अनूक एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं, साथ में ओडिसी नृत्य भी करते हैं। उनका मानना है कि फीमेल के गेटअप में क्लासिकल डांस की भाव-भंगिमा बहुत आकर्षित करती है। वे पढ़ाई के साथ-साथ हर रोज ओडिसी नृत्य की प्रैक्टिस करते हैं।


एमबीए ब्वॉय बना नृत्यांगना

केरल से आए एमबीए स्टूडेंट अनूक के.ए. ने फीमेल के गेटअप में करते हैं ओडिसी नृत्य