13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनाही के बावजूद प्रतिबंधित चाइनीज ऐप ‘कैप स्कैनर’ का इस्तेमाल कर रही पुलिस

केंद्र सरकार के मनाही के बावजूद रायपुर पुलिस प्रतिबंधित चीनी एेप कैप स्कैनर का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शासकीय आदेश, जानकारियों को इसी एप्प के माध्यम से स्कैन करके आदान-प्रदान किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
मनाही के बावजूद प्रतिबंधित चाइनीज ऐप 'कैप स्कैनर' का इस्तेमाल कर रही पुलिस

मनाही के बावजूद प्रतिबंधित चाइनीज ऐप 'कैप स्कैनर' का इस्तेमाल कर रही पुलिस

रायपुर. केंद्र सरकार ने 29 जून को टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर और कैम स्कैनर समेत 59 चीनी एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध लगाने के साथ ही शासकीय अधिकारियों और आम नागरिकों को इन एप्प का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है। पाबंदी और मनाही के पीछे केंद्र सरकार ने तर्क दिया था कि चीनी से भारतवासियों का डाटा बड़ी मात्रा में बाहर जा रहा है।

केंद्र सरकार के मनाही के बावजूद रायपुर पुलिस प्रतिबंधित चीनी एप्प कैम स्कैनर का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शासकीय आदेश, जानकारियों को इसी एप्प के माध्यम से स्कैन करके आदान-प्रदान किया जा रहा है। माओवाद प्रभावित प्रदेश होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की ये लापरवाही आने वाले दिनों में बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।

लंबे समय से इस्तेमाल की आदत

दस्तावेज सुरक्षित तरीके से स्कैन करके विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों तक पहुंचाया जा सके, इसलिए कैप स्कैनर एेप को पुलिस विभाग में इस्तेमाल किया जाने लगा था। जिसकी आदत अब विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को लग गई है। प्रतिबंध के बावजूद जाने-अनजाने इस एेप का इस्तेमाल कर विभागीय जानकारियों को जोखिम में डाल रहे हैं।

केंद्र सरकार ने इन्हें किया है प्रतिबंधित

टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, कैप स्कैनर, केवई, बायडू मैप, शेन, क्लास ऑफ किंग्स, डीयू बैट्री सेवर, हेलो, लाईकी, यूकैप मेकअप, एमआई कम्युनिटी, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर, एप्युस ब्राउजर, रोमवे, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, ब्यूट्री प्लस, वी चैट, यूसी न्यूज, क्यूक्यू मेल, वीबो, एक्सजेंडर, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू न्यूजफीड, बीगो लाइव, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर पैरलेल स्पेस, एमआई वीडियो कॉल, वी-सिंक, इएस फाइल एक्सप्रोलर, वीवा वीडियो, मिट्यू, वीगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेट्स, डीयू रिकार्डर, वॉल्ट हाइट, कैच क्लीनर, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउसर, हगो प्ले विथ न्यू फ्रेंड, क्लीन मास्टर, वांडर कैमरा, फोटो वांडर, क्यू-क्यू प्लेयर, स्वीट सेल्फी, बायडू ट्रांसलेट, वी मेट, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यू-क्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यू-क्यू लांचर, यू वीडियो, वी फ्लाइट वीडियो स्टेट्स, मोबाइल लीजेंड और ड्यू प्राइवेसी।

कैप स्कैनर का इस्तेमाल हो रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। मैं लोकल एेप में अध्ययन करके विशेषज्ञों से उसे दिखवाने के लिए कहता हूं।

- अजय यादव, एसएसपी, रायपुर