यह भी पढ़ें:
CG Police Action:13 ग्रामीणों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, 100 मालवाहकों पर हुई कार्रवाई उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए सभी से मालवाहकों में सवारी नहीं बैठाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एएसपी शहर लखन पटले, सीएसपी पूर्णिमा लामा, डीएसपी ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर, टीआई बीएल चंद्राकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गगुंवा बनकर डीएसपी कर रहे जागरूक: यातायात जागरूकता के लिए
रायपुर पुलिस ने एक वीडियो बनाया है। इसमें ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर ने गांव के किसान गगुंवा की भूमिका निभाई है। इसके अलावा डीएसपी विंध्यराज रितु भी शामिल हैं।
वीडियो में शादी के लिए बारात में जाने के लिए मालवाहक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन गगुंवा उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए मालवाहक में सवारी बैठाने पर भारी भरकम जुर्माना की जानकारी देता है। साथ ही जान का खतरा भी बताता है। इसके बाद सभी ग्रामीण दूसरे वाहन से बारात जाने पर राजी हो जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।