2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर रेड और कोरबा जोन में, सूरजपुर में मिले कोरोना मरीज लेकिन अब भी ग्रीन जोन में

लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा बढ़ाने की पहले केंद्र सरकार (Union Government) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के आधार पर देशभर में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों की सूची जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
lockdown_1.jpg

रायपुर. लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा बढ़ाने की पहले केंद्र सरकार (Union Government) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के आधार पर देशभर में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों की सूची जारी की है। इससे छत्तीसगढ़ के लिए चिंता बढ़ गई है। 31 मार्च से 30 अप्रैल तक रायपुर में कोई कोरोनावायरस का मरीज नहीं था, मगर 24 अप्रैल को एम्स (AIIMS) का नर्सिंग ऑफिसर पॉजिटिव मिला और रायपुर ग्रीन जोन से सीधे रेड जोन में चला गया।

कटघोरा में 17 अप्रैल के बाद कोई नया केस न मिलने से यह जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है। हालांकि केंद्र की सूची में सूरजपुर और कोरिया अभी भी ग्रीन जोन में है। गौरतलब है कि सूरजपुर में गुरुवार को झारखंड के तीन मजदूरों में वायरस की पुष्टि हुई है। बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगाव में मार्च में ही एक एक मरीज मिले थे। उसके बाद नया केस नहीं आया। ये जिले ग्रीन जोन में हैं। प्रदेश के लिए राहत की खबर यह है की 24 जिले ग्रीन जोन में हैं।

स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक एवं प्रवक्ता डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि नियमानुसार जिस जिले में एक भी पॉजीटिव केस मिलता है तो वह रेड जोन में होगा। 14 दिनों तक अगर किस नहीं मिलेगा तो वह ऑरेंज जोन में आ जाएगा। अगर 28 दिन तक केस नहीं मिलता है तो वह ग्रीन जोन में होगा।