24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By Election: रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने किया मतदान, कहा-भाजपा तोड़ेगी जीत के सारे रिकॉर्ड

CG By Election: रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर मतदान केंद्र पर वोट डाला है। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।

2 min read
Google source verification
CG by election

CG by election

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से हो रही है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर मतदान केंद्र पर वोट डाला है। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी बड़ी लीड से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है।

बता दें कि अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, BJP के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास जैसे दिग्गजों ने वोट डाला है। वहीं, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव ने जोर पकड़ लिया है। मतदान केंद्र के आगे लंबी कतारें लगना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में वोटर वोट डालने निकले हुए हैं। पुरानी बस्ती, लाखेनगर, सिविल लाइन, टिकरापारा इलाके में लंबी कतारें दिख रही है।

CG By Election:कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की खरी-खरी- 34 साल के युवा का खौफ इतना कि सीएम ने गली-गली किया प्रचार

मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता

रायपुर उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र व 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल 2,71,169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला वोटर्स हैं। 52 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई है।

23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे

दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। सुबह से लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। इस सीट से मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं।