
रायपुर के नए आईजी डांगी ने पदभार संभाला, नशा बेचने वालों-सटोरियों पर सख्ती के दिए निर्देश
CG Raipur News : रायपुर के नए आईजी के रूप में रतनलाल डांगी ने शनिवार को पदभार संभाला। इस दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों को जुआ-सट्टा चलाने वालों, नशा बेचने का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आईजी डांगी ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। चिटफंड और महिलाओं से जुड़े मामलों पर गंभीरता से काम किया जाएगा।
नाबालिगों को क्राइम करने से बचाने नशामुक्ति जरूरी
नाबालिगों द्वारा गंभीर अपराध करने के सवाल पर आईजी डांगी का कहना है कि नशे की लत के चलते अधिकांश नाबालिग अपराध कर रहे हैं। नशामुक्ति अभियान से नाबालिगों को अपराध के दलदल में जाने से रोका जा सकता है। इस पर रायपुर पुलिस पहले से हैलो जिंदगी अभियान चला रही है।
Published on:
30 Jul 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
