रायपुर. कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफे्रस कर मीडिया के प्रभारी पद से त्याग पद दे दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को उन्होंने इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष ने बड़ी जिम्मेदारियां दे दी हैं। इसलिए उनका अच्छी तरह निर्वहन करने के लिए वे इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं।