30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफे्रस कर मीडिया के प्रभारी पद से त्याग पद दे दिया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Sep 12, 2016

shailesh nitin trivedi

shailesh nitin trivedi

रायपुर. कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफे्रस कर मीडिया के प्रभारी पद से त्याग पद दे दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को उन्होंने इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष ने बड़ी जिम्मेदारियां दे दी हैं। इसलिए उनका अच्छी तरह निर्वहन करने के लिए वे इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने उन पर भरोसा जताते हुए सभी मोर्चा संगठनों का प्रभार उन्हें सौंपकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। वे संगठन को मजबूत करने और भूपेश के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करेंगे। साथ ही उमेश पटेल के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि उमेश के दिवगंत पिता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं। अब उनके बेटे के साथ काम करने में मुझे खुशी होगी।

त्रिवेदी के साथ प्रेसवार्ता में मौजूद भूपेश ने पत्रकारो से बातचीत करते कहा कि ये संगठन में सामान्य बदलाव है। त्रिवेदी को चुनाव के पहले बहुत सारी जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव २ साल बचे हैं। नंदकुमार पटेल जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने थे उस समय भी विधानसभा चुनाव को दो साल बचे थे उस समय शैलेश त्रिवेदी को मीडिया विभाग का प्रभार दिया गया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण की जिम्मेदारी शैलेश नितिन त्रिवेदी को दी जाये।

नेताप्रतिपक्ष के साथ पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व. नंदकुमार पटेल की अगुवाई में शैलेश और मैंने प्रदेश के हर प्रशिक्षण शिविर में वक्ता के रूप में भाग लिया है। शैलेश को प्रशिक्षण देने का काफी अनुभव है। उनके अनुभव का लाभ प्रदेश के कार्यकर्ताओं को मिल सके इसलिए उनको प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रभार दिया गया है तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ आरोप पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

ये भी पढ़ें

image