अंबिकापुर राज्य में रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव के बाद यह छठा सरकारी मेडिकल कॉलेज है। इसमें शिक्षण शुल्क निजी मेडिकल कॉलेजों के मुकाबले बहुत कम रहता है। इस कारण ये कॉलेज विद्यार्थियों की प्राथमिकता में रहते हैं। इसके चलते अंबिकापुर कॉलेज में प्रदेश के कई विद्यार्थियों की नजरें लगी हैं। खासकर बस्तर, सरगुजा इलाके के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सुविधा है।