
आमरण सत्याग्रह
Raipur contract worker strike: रायपुर। संविदाकर्मियों को हड़ताल के 17वें दिन सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गए हैं। संविदाकर्मियों ने अन्न जल त्यागकर आमरण अनशन जारी कर दिया है।
इनका कहना है जब तक सरकार कोई पहल नहीं करती या इनकी सांसे नहीं रुकती तब तक अनशन जारी रहेगा। इनकी नियमितिकरण और आमरण अनशन को छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर बिलासपुर के गांधी के रूप में पहचान बनाने वाले संजय सिंघानी ने आमरण (contract worker strike) अनशन में बैठे कर्मचारियों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया। वे 1026 किमी पदयात्रा कर बिलासपुर से दिल्ली गए थे और धरना भी दिया था।
contract worker strike: आमरण अनशन पर 3 संविदाकर्मी क्रमश: श्रीकांत लास्कर, राकेश कश्यप, प्रेम राजपूत बैठे हैं। श्रीकांत लास्कर का कहना है कि 15 दिनों से हम सरकार से संवाद स्थापित करने का हर संभव प्रयास किए किंतु हमारे प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। इसलिए अब हम करो या मरो की (Chhattisgarh hindi news) स्थिति में पहुंच गए हैं। आमरण अनशन के दौरान हम लोग न अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही जल ग्रहण करेंगे। भले ही हमारे प्राण निकल जाए।
Updated on:
20 Jul 2023 11:06 am
Published on:
20 Jul 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
