22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hunger Strike In Chhattisgarh : संविदाकर्मी ने नियमितीकरण के लिए शुरू किया आमरण सत्याग्रह, अब करो या मरो स्थिति

Contract Workers Go On Hunger Strike: संविदाकर्मियों को हड़ताल के 17वें दिन सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गए हैं। संविदाकर्मियों ने अन्न जल त्यागकर आमरण अनशन जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Contract Workers Hunger Strike

आमरण सत्याग्रह

Raipur contract worker strike: रायपुर। संविदाकर्मियों को हड़ताल के 17वें दिन सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गए हैं। संविदाकर्मियों ने अन्न जल त्यागकर आमरण अनशन जारी कर दिया है।

इनका कहना है जब तक सरकार कोई पहल नहीं करती या इनकी सांसे नहीं रुकती तब तक अनशन जारी रहेगा। इनकी नियमितिकरण और आमरण अनशन को छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर बिलासपुर के गांधी के रूप में पहचान बनाने वाले संजय सिंघानी ने आमरण (contract worker strike) अनशन में बैठे कर्मचारियों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया। वे 1026 किमी पदयात्रा कर बिलासपुर से दिल्ली गए थे और धरना भी दिया था।

यह भी पढ़े: 150 सड़कों की मरम्मत के लिए निविदा जारी, अब लोगों को जल्द मिलेगी जर्जर सड़कों से राहत

contract worker strike: आमरण अनशन पर 3 संविदाकर्मी क्रमश: श्रीकांत लास्कर, राकेश कश्यप, प्रेम राजपूत बैठे हैं। श्रीकांत लास्कर का कहना है कि 15 दिनों से हम सरकार से संवाद स्थापित करने का हर संभव प्रयास किए किंतु हमारे प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। इसलिए अब हम करो या मरो की (Chhattisgarh hindi news) स्थिति में पहुंच गए हैं। आमरण अनशन के दौरान हम लोग न अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही जल ग्रहण करेंगे। भले ही हमारे प्राण निकल जाए।

यह भी पढ़े: बारिश में बढ़ीं शिकायतें : लीकेज से नलों में मटमैला पानी, बीमारी का खतरा....200 से 250 सैम्पल रोज ले रहा निगम