दूसरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। आरडीए कॉलोनी निवासी हितेन्द्र कुमार यदू पिता संतोष पैदल पंचपेड़ीनाका राजधानी अस्पताल के पास गुजर रहा था। तभी अज्ञात आरोपी ने रास्ता पूछकर उसके जेब में हाथ डालकर कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गया। प्रार्थी के मुताबिक आरोपी बाइक में था। वहीं, बातों में उलझाकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। वहीं, शोर मचाने तक आरोपी वहां से फरार हो गया था।