17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर की करतूत, कार का शीशा तोड़ आईफोन ले भागा

दिनदहाड़े पैदल जा रहे एक युवक को अपना शिकार बनाया तो वहीं, दूसरी घटना में आरोपी ने खड़ी कार का शीशा तोड़कर कीमती आईफोन लेकर फरार हो गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Mar 11, 2016

Theft

theft

रायुपर.
राजधानी में चोर का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जहां दिनदहाड़े पैदल जा रहे एक युवक को अपना शिकार बनाया तो वहीं, दूसरी घटना में आरोपी ने खड़ी कार का शीशा तोड़कर कीमती आईफोन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे एक आईफोन लेकर फरार हो गया। दलदल सिवनी निवासी कमलेश राजपुरिया (55) वर्ष अपनी इनोवा कार को कृष्टल आर्केट के सामने खड़ी कर दिया था। वहीं शाम साढ़े 6 से 7 बजे के बीच अज्ञात आरोपी ने कार में तोडफ़ोड़ कर अंदर रखे कीमती 20 हजार आईफोन लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।


दूसरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। आरडीए कॉलोनी निवासी हितेन्द्र कुमार यदू पिता संतोष पैदल पंचपेड़ीनाका राजधानी अस्पताल के पास गुजर रहा था। तभी अज्ञात आरोपी ने रास्ता पूछकर उसके जेब में हाथ डालकर कीमती मोबाइल लेकर फरार हो गया। प्रार्थी के मुताबिक आरोपी बाइक में था। वहीं, बातों में उलझाकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। वहीं, शोर मचाने तक आरोपी वहां से फरार हो गया था।