
UP Traffic Rules
रायपुर. शहर के भीतरी इलाकों को छोड़कर पुलिस ने आउटर में वाहन चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 700 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि सड़क हादसों में लगातार मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए पुलिस ने विशेष कार्रवाई अभियान शुरू किया है। इसके तहत बिना हेलमेट, सीटबेल्ट, तीन सवारी आदि पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
विशेष अभियान के पहले दिन ट्रैफिक पुलिस ने आउटर में स्थित शहर के एंट्री पाइंट में वाहनों की चेकिंग की। विधानसभा ओवरब्रिज, टाटीबंध, मंदिरहसौद, तेलीबांधा चौक आदि स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान अलग-अलग नियमों के उल्लंघन पर 700 से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
शहर के भीतर ज्यादा उल्लंघन
शहर के भीतर ट्रैफिक नियमों का ज्यादा उल्लंघन किया जा रहा है। खासकर बिना हेलमेट लगाकर और तेज रफ्तार के मामले अधिक हैं। तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जरूरत है, लेकिन यातायात पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सबसे ज्यादा मौतें तेज रफ्तार वाहन के चलते ही हो रही है।
जाम से नहीं मिल रही राहत
पंडरी बसस्टैंड में जाम से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। बस वालों की मनमर्जी के चलते रोज जाम लग रहा है। इसके अलावा अन्य यात्री वाहनों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसमें कितनी कार्रवाई
उल्लंघन कार्रवाई
बिना सीट बेल्ट 58
बिना हेलमेट 174
तीन सवारी 15
नाबालिग वाहन चालक 8
गलत दिशा 37
नो पार्किंग 216
नशे में वाहन ड्राइव 26
बिना नंबर के वाहन 6
अन्य उल्लंघन 160
Published on:
07 Dec 2020 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
